*"सविता प्रकोष्ठ का भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित
ऋषिकेश 12 फरवरी ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश ) सन् 1936 में प्रतिष्ठित संस्थापक पूज्य श्री स्वामी शिवानंद जी महाराज द्वारा स्थापित 'द डिवाइन लाइफ सोसाइटी' से पोषित *कुष्ठ आश्रम ब्रह्मपुरी* (टिहरी गढवाल) में 12 फ़रवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से "श्री चिरंजीवालय ध्यान वाटिका झबरावाला (डोईवाला)" संस्थापक एवमं सक्षम ऋषिकेश अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में एक वृहद सेवा कार्यक्रम चलाया गया।
उत्तराखंड प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जयश्री भण्डारी की गरीमामयी उपस्थिति के साथ सक्षम जिला टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष श्री हर्षमणी बहुगुणा एवमं सक्षम जिला हरिद्वार अध्यक्ष श्री संदीप अरोड़ा की उपस्थिति से सेवा भाव की त्रिवेणी बन गई ।
उत्तराखण्ड प्रान्त में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2024 तक चल रहे कुष्ठ निवारण पखवाड़े के तहत प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती जयश्री भण्डारी द्वारा दी जा रही सेवा की चारों ओर सराहना हो रही है।
सक्षम ऋषिकेश अध्यक्ष श्री शांति प्रसाद सेमवाल ःने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सक्षम पदाधिकारियों एवमं सदस्यों का परिचय दिया तथा आश्रम में रह रहे सभी सदस्यों की कुशलक्षेम पूछते हुए बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रान्त माननीय अध्यक्ष श्री ललित पंत जी के मार्गदर्शन पर दिव्यांगजनों के विकास एवमं प्रोत्साहन के लिए सक्षम निरन्तर प्रयत्नशील हैं।
कुष्ठ आश्रम के प्रधान श्री राजेन्द्र सिंह को आश्रम के रखरखाव व सभी सदस्यों की उचित देखभाल के लिए शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सोशियल मीडिया के माध्यम से उनकी समस्याओं को उजागर करने तथा उनकी जीवन शैली पर विभिन्न वृत्तचित्र तैयार करने वाले श्री आनंद बहुगुणा जी को कुष्ठ क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
आश्रम में सभी उपस्थित सक्षम सदस्यों द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया साथ ही कई जगहों पर बिलिचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया और विभिन्न प्रकार के फल आदि का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया अरोड़ा (सक्षम जिला हरिद्वार वरिष्ठ कार्यकर्ता) ; श्रीमती तारा पाण्डेय (सक्षम हल्द्वानी वरिष्ठ कार्यकर्ता) ; श्री चण्डी प्रसाद पोखरियाल (रक्तबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख) ; श्री गगनदीप सैनी (सक्षम सदस्य) ; श्री वीपी भारद्वाज (क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवक) तथा मीडीया प्रभारी श्री आनंद बहुगुणा जी आदि उपस्थित रहे।
गणमान्य पदाधिकारियों के संबोधनोपरान्त सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment