एनएसएस के स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों ने सीतापुर में चलाया स्वच्छता अभियान
हरिद्वार 2 जनवरी ( संजय वर्मा ) आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के एनएसएस शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान चलाया कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी के निर्देशन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जहां विषय विशेष ज्ञो ने छात्र-छात्राओं को मतदान और उसके महत्व के विषय में अवगत कराया वही रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता ही सेवा, प्लास्टिक उन्मूलन आदि विषयो पर लोगों को जागरूक किया। समाजसेवी एवं ग्राम जमालपुर के प्रधान हरेंद्र कुमार ,डॉ प्रदीप कुमार ,पार्षद विनीत चौहान ,आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह आदि ने स्वच्छता रैली में प्रतिभाग किया सह कार्यक्रम अधिकारी चित्रलेखा शर्मा के संयोजन में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया, 31 दिसंबर से शुरू हुए शिविर का समापन 6
जनवरी को होगा।
No comments:
Post a Comment