घर बैठे पाएँ डार्क सर्कल्स से छुटकारा || ट्राई करें यह घरेलू नुस्खे || Get rid of dark circles

Remove dark circles



 लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करने, नींद ना आने या फिर तनाव के कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, जो दिखने में खराब लगता है. इसको कम करने के लिए कुछ लोग महंगी आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप घरेलू नुस्खों से आंखों के काले घेरे को कम कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिससे डार्क सर्कल 15 दिन में कम हो जाएंगे. 

1. जितना हो सके फोन चलाना एवं स्क्रीन पर वर्क करना कम करें साथी नेचुरल वातावरण में जाएं,पार्क में जाएं और आंखों को हरियाली का फायदा उठाने दे.

2. इसके लिए आप एक कटोरी में आलू रस (potato juice) लीजिए फिर उसमें कॉफी पाउडर मिलाइए और अंत में गुलाब जल (rose water) मिक्स करके अच्छे से पेस्ट तैयार करें, फिर उसमें दो कॉटन बॉल भिगो दीजिए. अब आप इसे आंख के नीचे रख लीजिए 15 मिनट के लिए, फिर ठंडे पानी से धो लीजिए.

3. ग्रीन टी बैग (Green tea bag) से भी आप अपने आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकती हैं. बस आप टी बैग को use करके fridge में रख दीजिए. फिर थोड़ी देर बाद आप 10 से 15 मिनट के लिए आंखों के नीचे टी बैग रख लीजिए. इससे आंखों की मसल्स को आराम मिलेगा. 

4. फेशियल मसाज का सहारा लीजिए और आई मसाज भी. रोज रात को सोने से पहले आप फेस मसाज के साथ-साथ आए मसाज भी जरूर ट्राई करें इससे फेस पर भी glow आ जाएगा और आइस भी चमकने लगेंगे . बस 5 मिनट का काम है और आपका काम आपको बनता नजर आएगा और आपको जरूर फर्क दिखेगा.

आशा करती हूं कि आप केवल यह आर्टिकल पड़ेगे ही नहीं बल्कि इन सभी नुस्खे को जरूर ट्राई करेंगे.

 गुड लक

 इसी तरीके के और हेल्पफुल आर्टिकल्स के लिए हमारे blog को फॉलो कीजिए .

आपका दिन शुभ हो थैंक यू.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...