गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में संपन्न हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता


 *गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय का खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन* 

 हरिद्वार 28 दिसंबर   उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय, हरिद्वार में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव  प्रो. अनूप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक क्रीडा अधिकारी डा. मयंक भटकोटी ने बताया की इन खेलकूद प्रतियोगिता में शॉर्ट पुट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, कैरम, वालीबॉल, टग ऑफ वार आदि प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न श्रेणियों के अंदर नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बैडमिंटन एकल  पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमित खत्री ने तथा द्वितीय स्थान आदित्य ने तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिमा ने तथा द्वितीय स्थान करिश्मा ने प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल्स में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमित खत्री एवं आलोक ने तथा द्वितीय स्थान आदित्य एवं सहदेव ने तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान महिमा एवं आयुषी तथा द्वितीय स्थान अनुरिद्धि एवं आयुषी ने प्राप्त किया। वालीवाल पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमन गिरी एंड टीम ने तथा द्वितीय स्थान अजय प्रताप सिंह एंड टीम ने, महिला वर्ग में गीतांजली एंड टीम ने तथा द्वितीय स्थान आयुषी सिंह एंड टीम ने प्राप्त किया। टेबल टेनिस में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान क्रमश: अमित खत्री एवं शिल्पी तथा द्वितीय स्थान क्रमश: रोहन एवं गीतांजलि ने प्राप्त किया। टेबल टेनिस डबल्स पुरुष वर्ग  में अमित खत्री एवं देवाशीष ने प्रथम स्थान तथा सार्थक गुप्ता एवं देवाशीष ने द्वितीय स्थान एवं महिला वर्ग  में शिल्पी एवं गीतांजलि ने प्रथम स्थान तथा प्रतिभा एवं कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान करन ने तथा द्वितीय स्थान कमल ने  तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान शिवांगी ने तथा द्वितीय आस्था ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कैरम, रस्साकशी आदि एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता  में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल्स, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डा. बालकृष्ण पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन परिसर निदेशक प्रो. विपिन कुमार पांडेय द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में  प्रो. अवधेश मिश्रा,  डा. सुनील गुप्ता, डा. संजय त्रिपाठी, डा. देवेश शुक्ला, डा. शीतल वर्मा, डा. विपिन अरोड़ा, डा. राजीव कुमार, डा. शिखा पांडेय, डा. अदिति, डा. दीपशिखा, डा. पल्लवी भूषण आदि शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक

हरिद्वार 14 दिसम्बर  जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर नगर निगम हरिद्वार ,नगर पालिका शिवालिक नगर व नगरपालिका लक्सर के वार्ड प्रभारियो के साथ ज...