भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाया गया अलवर वाले बाबा का जन्मदिन

श्रद्धा  व उत्साह के साथ मनाया गया अवसर वाले बाबा जी का जन्मदिन 

हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के साथ शुरू हुई भव्य शोभा यात्रा

हरिद्वार 18 दिसंबर  ( संजय वर्मा )श्री श्री 1008 श्री पंडित राम गोपाल शर्मा जी महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी का आज 18 दिसंबर 2023 को 114 जन्मोत्सव हरिद्वार में गोपाल भवन "हनुमान मंदिर" में बड़े धूमधाम के साथ गदड़ी नसीन महाराज श्री 1008 श्री पंडित हर प्रसाद शर्मा जी एवं सभी भक्तों के द्वारा मनाया गया।

"हनुमान मंदिर" गोपाल भवन में दिनांक 17 दिसंबर को सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।

 सोमवार सुबह 8:00 बजे गंगा तट हर की पैड़ी पर श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा गंगा पूजन किया गया तत्पश्चात हर की पैड़ी पर शोभायात्रा की झांकियां का पूजन किया गया।

शोभा यात्रा में सर्वप्रथम श्री गणेश जी की झांकी, श्री शंकर भगवान जी की झांकी, श्री राम भगवान जी एवं श्री हनुमान जी की झांकी, श्री राम दरबार की संजीव झांकी, श्री अलवर वाले बाबा जी महाराज व अम्मा जी की झांकी, चार प्रसिद्ध बैंड के साथ, भव्य रथ पर सवार होकर श्री अलवर वाले बाबा जी भक्तों के साथ दर्शन देते हुए हर की पैड़ी से अपर रोड होते हुए, कोतवाली,  ललतारो पुल, शिव मूर्ति चौक से जससा राम रोड होते हुए, गोपाल भवन "हनुमान मंदिर" शोभायात्रा पहुंची।

इस शोभायात्रा में कई प्रदेशों से आए हुए हजारों भक्तों ने भाग लिया। श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों ने शोभायात्रा में अनेक स्थानों पर प्रसाद वितरण किया तथा भक्तों के द्वारा यातायात की बहुत ही सुंदर अच्छी व्यवस्था की गई।

गोपाल भवन में श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है।

सभी भक्तों के द्वारा गद्दीनसीन महाराज श्री श्री 1008 श्री पंडित हर प्रसाद शर्मा जी श्री अलवर वाले बाबा जी को बड़े बाबा जी के जन्मदिन की बधाइयां दी गई, और भक्तों ने उनका आशीर्वाद लिया ।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...