लाल माता मंदिर में स्थापित हुई हीरा बेन की प्रतिमा

 व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण में मां की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : श्रीमहंत रविन्द्र पुरी

माता लाल देवी मंदिर ट्रस्ट के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीरा बेन जी की मूर्ति का संतों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ अनावरण

दिवंगत हीरा बेन जी की प्रथम पुण्यतिथि पर लाल माता मंदिर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में संत समाज व गणमान्यजनों ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

हरिद्वार, 30 दिसम्बर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था माता लाल देवी मंदिर वैष्णो देवी गुफा परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता दिवंगत हीरा बेन की प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के कर-कमलों से संत समाज व गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में हीरा बेन की मूर्ति का अनावरण समारोह सम्पन्न हुआ।

मूर्ति अनावरण समारोह व श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज (महानिर्वाणी) ने कहा कि व्यक्ति व राष्ट्र निर्माण मंे माता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मां ही व्यक्ति की प्रथम गुरू व नीति निधारक होती है। मां की संस्कारों का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। दिवंगत हीरा बेन ने विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए देश को नरेन्द्र मोदी के रूप में महान राष्ट्र निर्माता व देश का गौरव बढ़ाने वाला रत्न प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भक्त दुर्गादास के संयोजन में देश में हीरा बेन की प्रथम प्रतिमा स्थापित होती रही है जो राष्ट्रवासियों को मां की महत्ता का संदेश प्रदान करेगी।    

निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह जी व महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज जी ने कहा कि हीरा बेन का व्यक्तित्व प्रत्येक स्त्री के लिए आदर्श है, जिन्होंने अभाव व कठिनाईयों की परवाह न करते हुए अपने बच्चों को संस्कार देकर व्यक्ति निर्माण ही नहीं किया अपितु राष्ट्र निर्माता के रूप में नरेन्द्र मोदी को देश को सौंप दिया। 

महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि जी व श्रीमहंत देवानंद सरस्वती जी ने कहा कि भक्त दुर्गादास व उनकी संस्था बधाई की पात्र है, जिन्होंने अपने परिसर में स्व. हीरा बेन की प्रतिमा स्थापित कर देश की महिलाओं को संदेश दिया है कि यदि स्त्री ठान ले तो वह विकट परिस्थितियों में भी समाज व राष्ट्र का कल्याण कर सकती है।

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हीरा बेन का समूचा जीवन प्रत्येक महिला के लिए सबक है। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी परिवार में राष्ट्रवाद व सनातन संस्कृति के संस्कारों का रोपण किया। उन्होंने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए देश को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा सच्चा हीरा प्रदान किया। 

भक्त दुर्गादास ने कहा कि हम सभी के जीवन में मां का महत्वपूर्ण स्थान होता है। मां अपार कष्ट झेलकर हमारा लालन-पालन करती है। मां को सम्मान देना व उसके संस्कारों को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व व कर्तव्य होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने माता को सम्मान देते हुए उनके संस्कारों को अपनाना कर सफलता का शिखर प्राप्त किया है। उनकी कामयाबी में मां की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्रद्धाजंलि सभा का संचालन महंत रवि देव शास्त्री ने किया। 

इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानन्द, महंत दुर्गादास, बाबा हठयोगी, ऋषि रामकृष्ण महाराज, शास्त्री ज्ञानानंद महाराज, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनित जौली, महावीर वशिष्ठ, आकाश भाटी, सतनाम सिंह,


दिव्यम यादव, अश्वनी दीक्षित, धनीराम, पंडित हेमंत थपलियाल, पंडित हीरा जोशी, दीवान सिंह, राकेश सकलानी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...