स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में बच्चों को वितरित किए गए गर्म वस्त्र

 स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में बच्चों को वितरित किए गए  गर्म वस्त्र 


 हरिद्वार 31  दिसंबर (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार  )



  उत्तरी हरिद्वार स्थित प्रख्यात धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था स्वामी अजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय हाई स्कूल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आश्रम के परमाध्यक्ष महंत श्री स्वामी स्वयंमा नंद महाराज के द्वारा शीतकाल में गर्म वस्त्र वितरित किए गए, विद्यालय के 400 सामान्य छात्राओं एवं 80 से अधिक दिव्यांग नेत्रहीन छात्रों को कंबल, स्वेटर इत्यादि वितरित किए गए , स्वामी आजरानंद महिला आश्रम ट्रस्ट एवं स्वामी अजरा नंद अंध विद्यालय के प्रबंधक संचालक स्वामी स्वयंमानंद महाराज ने बताया कि यह विद्यालय पूर्णतः स्वयं वित्त पोषित है और प्रतिवर्ष बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी ,गर्म वस्त्र ,ड्रेस एवं बैग वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा पूर्णता निशुल्क है तथा यह भी ध्यान दिया जाता है कि छात्र- छात्राओं को आधुनिक  शिक्षा प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाओ के माध्यम से दी जाए , उन्होंने कहा कि स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय में सप्तश्वर क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे वर्षों से विद्या अध्ययन करते चले आ रहे हैं , नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल परिसर में ही आवास एवं ब्रेल प्रेस कंप्यूटर आदि की व्यवस्था की गई है ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पोषण जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को वितरित की गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी

 * *जमालपुर कलां में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा  पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम काआयोजन, किया गया पोषण जागरूकता पर रहा जोर* महिलाओं को व...