आचार्य कुलम में नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता मे खिलाड़ी दिखा रहे हैं अपना दमखम



आचार्यकुलम्  में  सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप-2023-2024 

हरिद्वार 2 दिसंबर योग ऋषि रामदेव जी व परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज प्रातराश के पश्चात बालक–बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं अपने नियत समय पर आरंभ हुई। दोनों वर्गों की आज भी  15-15 प्रतिस्पर्धाएं निर्धारित हैं, साथ ही शाम की चाय के पश्चात क्वार्टरफाइनल की भी योजना है।

उल्लेखनीय है कि कल डॉ० डी० के०  सिंह जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, श्री चन्द्र प्रकाश चतुवेर्दी सीबीएसई ऑब्ज़र्वर, श्री विजय वशिष्ठ सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट, श्री त्रिलोक चौधरी चीफ रेफरी, मोहम्मद तौशीद असिस्टेंट चीफ रेफरी, श्री पप्पल गोस्वामी असिस्टेंट टेक्निकल हेड तथा  श्री सुभाष तेवतिया असिस्टेंट चीफ रेफरी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्ण अनुशासन व समयबद्धता के साथ 19 वर्ष से अल्प आयुवर्ग के बालक – बालिकाओं  के लिए दूसरे दिन निर्धारित प्रतियोगिताओं  से भी अधिक प्रतियोगिताएँ  संपन्न हुई । 

कल  संपन्न प्रतियोगिताओं  के आधार पर बालकों के पूल A में एच० डी० सीनियर सेकेंडरी स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल और भाई परमानंद विद्या मंदिर को 04, पूल B में हिन्दू पब्लिक स्कूल, कवि भारती विद्यालय को 06, पूल C में  विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 08 और अबूधाबी इंडियन स्कूल को 04 और पूल D में समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 08 तथा आचार्यकुलम् और बी०वी०पी० स्कूल को 04 अंक प्राप्त हुए हैं।    

जबकि बालककाओं  के पूल A में डॉ के० एन० मोदी पब्लिक स्कूल को 06, पूल B में आचार्यकुलम् और दुद्दुपुडी इंग्लिश मीडियम स्कूल को 04, पूल C में देहरादून पब्लिक स्कूल और कवि भारती विद्यालय को 05 और पूल D में सेंट जेवियर स्कूल को 06 तथा पी.एस.बी.बी. लर्निंग लीडरशिप एकेडेमी 04 अंक प्राप्त हुए हैं।  

इस पावन अवसर पर आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ० ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी', प्राचार्या श्रीमती आराधना कौल जी, स्वामी असंगदेव जी, स्वामी अर्जुनदेव जी,  उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा मलिक जी, क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित दानी जी सहित सभी आचार्यवृंद,


कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...