भल्ला कॉलेज में मनाया गया खादी महोत्सव


 पन्नालाल भल्ला म्यु इण्टर कॉलेज हरिद्वार में एन सी सी कैडेटों द्वारा मनाया गया खादी महोत्सव

 हरिद्वार 27   अक्टूबर  भल्ला   इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडिटो के द्वारा 31 वीं वाहिनी एन सी सी हरिद्वार की ओर से कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के निर्देशानुसार भल्ला कॉलेज की एन सी सी प्रभारी सुषमा जगवाण के द्वारा सभी पुरूष व महिला विंग के कैडेटों के द्वारा खादी केउपयोग पर निबंध, स्लोगन/पेंटिंग एवं क्वीज की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। यह एनसीसी निदेशालय देहरादून के आदेश के  क्रम में बटालियन के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 90 कैडेटों के द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गौनियाल ने कैडेटों को खादी के महत्व पर विस्तार से समझाया कि खादी हमारे देश की पहचान तथा शान है। प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम सभी कैडेटों को खादी के प्रयोग हेतु जनजागरण करने एवं प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 02 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिताए प्रत्येक विद्यालय में होनी हैं। जिसमें आज कॉलेज के एनसीसी क्रेडिटो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की महात्मा गांधी के द्वारा किस प्रकार से खादी का प्रयोग करने के लिए जन जागरण अभियान किया और आज भी अधिकतर लोग खादी का प्रयोग करते हैं इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठतम प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, बटालियन के सूबेदार मेजर सुनील कुमार एवं  अन्य पी आई स्टाफ व शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर ऑफिसर लव दीक्षित एवं अन्य सीनियर कैडेटों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...