सरदार पटेल की जयंती पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय और गायत्री विद्यापीठ में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी

 देसंविवि व गायत्री विद्यापीठ में रन फॉर यूनिटि का आयोजन


हरिद्वार 31 अक्टूबर। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं गायत्री विद्यापीठ शांंतिकुंज में भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी सही मायनों में राष्ट्र के एकीकरण के सूत्रधार थे। श्री पटेल जी को दृढ़ इच्छा शक्ति वाले व्यक्तित्व के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल से भारत की छोटी-बड़ी अनेक रियासतों को भारत का एक अभिन्न हिस्सा बनाया।  विपति परिस्थितियों में भी अपने निर्णयों पर अटल रहने वालों के लिए श्री पटेल जी एक उदाहरण है। इसके साथ ही देवसंस्कृति विश्वविद्यालय में कुलपति आदरणीय श्री शरद पारधी एवं प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ चिन्मय पण्ड्या जी के नेतृत्व में विविध आयोजन हुए।

वहीं विद्यापीठ परिसर में गायत्री विद्यापीठ के व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भारतरत्न श्री पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पश्चात देश को एकसूत्र में बाँधने वाले राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के सूत्रों को याद किया गया। गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा ने


विद्यार्थियों को देश की अखण्डता एवं संप्रभुता के लिए शपथ दिलाई तथा रन फॉर यूनिटि का आयोजन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...