स्वामी ऋषिश्वरानंद ने लाल माता मंदिर में किया पूजन


 मां भगवती का सात्विक स्वरूप है वैष्णो देवी :- स्वामी ऋषिश्वरानंद  

पूज्य लाल माता मंदिर में चेतन ज्योति आश्रम के परम अध्यक्ष ने किया पूजन 

हरिद्वार 17 अक्टूबर शरदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस के अनुष्ठान में लाल माता मंदिर पहुंचकर चेतन ज्योति आश्रम के परम अध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने देवी भगवती का पूजन किया । इस  अवसर पर उन्होंने कहा कि मां वैष्णवी मां भगवती का सात्विक स्वरूप है जिसकी पूजा अर्चना करने से सात्विक प्रवृत्तियों का उदय होता है उन्होंने कहा कि लाल माता वैष्णो देवी मंदिर मां भगवती की सिद्ध पीठ है जहां पर पूजा अर्चना करने से मां वैष्णवी की सात्विक सिद्धियां प्राप्त होती है लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज का स्वागत करते हुए लाल माता मंदिर पहुंचने पर उनका आभार प्रकट किया । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी हेमंत एवं पंडित हीरामणि जोशी ने स्वामी ऋषिश्वरानंद




से पूजन करवाया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

  पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार  पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फ...