नेहरू युवा केंद्र ने सितंबर एवं अक्टूबर माह के लिए की कार्य योजना तैयार

 नेहरू युवा केंद्र ने सितंबर एवं अक्टूबर माह के लिए कार्यक्रमों की बनाई योजना 


मेरी माटी मेरा देश ,आजादी का अमृत महोत्सव, पंच प्रण ,अमृत वाटिका निर्माण 


,पौधारोपण ,वीर योद्धाओं का सम्मान जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित 



हरिद्वार 8 सितंबर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा जनपद हरिद्वार के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश अभियान के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसको लेकर नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर सितंबर एवं अक्टूबर माह के लिए कार्य योजना तैयार की गई । इस विषय में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार सितंबर एवं अक्टूबर माह में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को शामिल कर पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका निर्माण ,पौधारोपण ,जन जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सम्मान पटट, अमृत वाटिकाओ का निर्माण, वीरों के घरों से माटी संग्रह करना जैसे कार्यक्रम समाहित होंगे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहला कार्यक्रम 14 सितंबर को मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस मनाने के साथ किया जाएगा जिसमें स्कूल के बच्चे हिंदी दिवस पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे इसी प्रकार अक्टूबर माह में बापू की जयंती जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर बालक बालिकाओं को यज्ञ करने के लिए कर रहा है प्रेरित

स्वामी नरेंद्र देव बालक बालिकाओं को कर रहे हैं संस्कारित लक्सर 27 जुलाई  ( पवन आर्य ) आर्य समाज मिर्जापुर पूरनपुर में  यज्ञ का आयोजन  पुरोहि...