ऋषिकुल आयुर्वेद चिकित्सालय ने की ग्रामीणो और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच


स्वस्थ बच्चे ही देश का भविष्य है :- डॉक्टर शोभित वार्ष्णेय

 हरिद्वार 14 सितंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल
 ने सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल गैंडीखाता, हरिद्वार में ग्रामीणो एवं बच्चों के हितार्थ एक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया ,कैंप में 415 बच्चों एवं ग्रामीणो के स्वास्थ्य की जाँच की गयी एवं बच्चो को रोगानुसार परामर्श दिया गया एवं रोगियों को निशुल्क औषधियां प्रदान की गईं।सभी बच्चो को नशामुक्ति के लिए डॉ रमेश चंद्र तिवारी, विभागाध्यक्ष अगदतंत्र विभाग के द्वारा जागरूक किया गया साथ ही डा० प्रवेश तोमर विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग और डा० प्रियंका शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर स्वस्थवृत्त & योग विभाग द्वारा व्यस्क बच्चियों को स्त्री रोगों से बचने के लिए नियम एवं खानपान बताया गया। डॉ. शोभित कुमार, विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग और डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह योगाचार्य द्वारा बच्चो को स्वस्थ दिनचर्या, आहार एवं योग का परामर्श भी दिया । उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे ही राष्ट्र का भविष्य है उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए अच्छे भोजन और व्यायाम दोनों को जीवन में अनापने का आह्वान किया। इस शिविर में डॉ. शोभित कुमार, विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त  एवं  योग विभाग,

डा० प्रवेश तोमर विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग ,डा रमेश चन्द्र तिवारी, विभागाध्यक्ष अगदतंत्र, डा० प्रियंका शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं योग विभाग, डा0 सुजाता शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर बाल रोग विभाग , डा० ज्ञान प्रकाश सिंह, योगाचार्य एवं एम डी स्कॉलर डॉ नीता, डॉ निधि, डॉ मोनिका यादव, डॉ कोमल धीमान, डॉ ऋचा, डॉ प्रेरणा, डॉ आरती का  प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दना की गयी , एवं कार्यक्रम को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार गुप्ता जी, व्यवस्थापक श्री जब्बर सिंह बिष्ट जी, प्रधानाचार्य श्री मन्त्री प्रसाद उनियाल जी के मार्गदर्शन में किया गया और कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति ने ऋषिकुल से आए डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...