सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ने दिव्यांग मित्र योजना को लेकर की बैठक

 दिव्यांग मित्र योजना से सक्षम के कार्यों को मिलेगी गति :-ललित पंत




 हरिद्वार 12 जून ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) समदृष्टि समता विकास अनुसंधान मंडल सक्षम दिव्यांग मित्र योजना को गति प्रदान करने के लिए संघ कार्यालय पर सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत की गरिमामय उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सक्षम के हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने की एवं संचालन जिला सह सचिव कुलदीप सिंह राजयान ने किया । इस अवसर पर सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि सक्षम दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है ,इन सेवा कार्यो को गति प्रदान करने के लिए सक्षम दिव्यांग मित्र योजना पूरे देश में प्रारंभ की जा रही है इसके माध्यम से सेवा कार्य को गति मिलेगी। सक्षम के जिला संरक्षक विनोद शर्मा  ने उपस्थित पदाधिकारियों की समस्याओं का एवं शंकाओं का निवारण करते हुए उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताया । इस अवसर पर सक्षम के जिला अध्यक्ष ,सह सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे तथा दिव्यांग मित्र योजना को धरातल पर उतारते हुए समाज के सहयोग से दिव्यांग मित्रों के लिए  अधिक से अधिक सहायता एकत्र करने का संकल्प लिया । बैठक में जिला संरक्षक विनोद शर्मा, अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, सह सचिव कुलदीप राजयान ,उपाध्यक्ष उमंग डियोडी, सह सचिव  आरती मेहता, सोनिया अरोड़ा, प्रचार प्रमुख संजय वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

  पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार  पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फ...