सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र है दिव्यांग जनों को समर्पित

 दिव्यांगों की सहायता के लिए समर्पित है सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र :- अनीता वर्मा

 हरिद्वार 31 मई सक्षम उत्तराखंड के द्वारा जनपद हरिद्वार में दिव्यांग जनों के हितार्थ संचालित सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र दयाल एनक्लेव जमालपुर कला मे दिव्यांगों  की सहायता के लिए समर्पित है दिव्यांग  सेवा केंद्र की संचालक अनीता वर्मा ने जनपद हरिद्वार के समस्त दिव्यांग जनों से इस सेवा केंद्र का लाभ उठाने का आग्रह किया ।उन्होंने बताया किइस दिव्यांग सेवा केंद्र के माध्यम से दिव्यांग जनों को उनकी समस्याओं के निराकरण में सहायता प्रदान की जाती है साथ  ही


सहायक उपकरण जैसी मदद भी आने वाले समय में दी जाएगी। उन्होंने दिव्यांग जनों से निरंतर संपर्क करने का आह्वान किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत

कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित भगवानपुर 24 अप...