12th के बाद पढ़ाई में क्या करें (ऑप्शन)

12th के बाद पढ़ाई में क्या करना चाहिए? 

सबसे पहले तो देखें आपका इंटरेस्ट किस ओर है किस सब्जेक्ट मे है और उसी का चुनाव भी आगे की पढ़ाई ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/ डिप्लोमा etc. के लिए करें। ऐसा अधिकतर सामान्य लोग किया करते हैं लेकिन और भी कई ऑप्शन हो सकते हैं जिनके बारे में आपने सोचा हो लेकिन शायद ना भी सोचा हो, चलिए उन पर भी चर्चा करते हैं।





  1. मोस्ट पॉपुलर ऑप्शन- B . Tech फॉर साइंस बैकग्राउंड students. 
  2. बीएससी फ्रॉम एनी स्ट्रीम (B.sc पीसीएम/बीएससी कंप्यूटर साइंस/ माइक्रोबायोलॉजी/एनवायरमेंट साइंस/ एग्रीकल्चर ईटीसी)- आप बीएससी ऑनर्स भी यूज़ कर सकते हैं B.sc honours में एक स्पेशल सब्जेक्ट को जो भी आपका फेवरेट सब्जेक्ट हो उस पर जोर दिया जाता है उसको इंपॉर्टेंस दी जाती है।
      3. Art side- B. A/M.A/B.A honours/MA Hons etc. 

अगर आपको art साइड के सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है तो आपके लिए भविष्य में क्या बनने के ऑप्शन में टॉप मोस्ट ऑप्शन I.A.S/I.P.S होना चाहिए। तो फिर आप उसी की तैयारी कीजिए और आर्ट साइड के सब्जेक्ट हिस्ट्री, ज्योग्राफी इकोनॉमिक्स ईटीसी को फोकस के साथ study कीजिये, समय रहते ही तैयारी में जुट जाएंगे तो रिजल्ट और लक्ष्य प्राप्त करने में आसानी होगी और समय भी बच जाएगा।

अगर आप आईएएस/आईपीएस बनना चाहते हैं और आपने डिसाइड कर लिया है तो बेहतर है कि आप Art side के सब्जेक्ट से ही अपनी ग्रेजुएशन करें और उन्हें सीरियसली और अभी से ही तैयारी करना प्रारंभ कर दें जिससे कि आपकी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट हो जाए और एग्जाम की प्रिपरेशन भी। आईएएस के एग्जाम में बैठने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ग्रेजुएशन प्लस age 21 years है। 


किसी भी अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें और इसी प्रकार के इंटरेस्टिंग/यूज़फल आर्टिकल्स के लिए हमारे पेज को फॉलो करें। 


Buy the following article at just ₹100.

Contact us - mspvofficial@gmail.com






    
Contact us at - mspvofficial@gmail.com
Facilities by us:

#ReturnAlsoAvailable
#cashondelivery
#Onlinepayment.

Thank you

________**********************________









No comments:

Post a Comment

Featured Post

भूपत वाला वार्ड नंबर 3 में अनिुरूद्ध भाटी के प्रयासों से हो रहे हैं विकास कार्य:- तरुण नायर

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण : अनिरूद्ध भाटी गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर ...