सक्षम ने दिव्यांग जनों के साथ मनाया होली का पर्व


 *सक्षम उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ द्वारा दिव्यांगों संग कुष्ठ आश्रम मोतीनगर में मनाया गया होलिकोत्सव*   

     नैनीताल 9 मार्च  सविता प्रकोष्ठ उत्तराखंड द्वारा  कुष्ठ आश्रम मोतीनगर (जिला नैनीताल) में दिव्यांगजनों के संग होली गायन एवम् अल्पाहार के साथ होली मिलन कार्यक्रम सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी के सानिध्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर ,गुलाल लगाते हुए दिव्यांगजनों व सक्षम कार्यकताओं ने ढोलक की थाप के साथ होली गायन का शुभारंभ किया।कुष्ठ प्रभावित धन बहादुर ने जहाँ एक ओर होली के विभिन्न गीतों को सामूहिकता देते हुए गायन किया वहीं दूसरी ओर सक्षम की जिला सचिव लता पन्त जोशी जी ,बबीता चन्दोला जी, जया भण्डारी, दयाकिशन बलूटिया जी,विपिन बहुगुणा जी,आदि ने होली गायन एवम् नृत्य का भी प्रदर्शन किया।होली गायन के साथ ही कार्यकर्ताओं का एक समूह श्रीमती तारा पाण्डेय जी, दिनेश पन्तोला जी , कंचन सक्सेना जी, गीता चन्दोला जी, कमल पन्त जी आदि अल्पाहार बना रहे थे सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता श्रीमती जयश्री भण्डारी एवम् संचालन नैनीताल जिले के अध्यक्ष 100% दिव्यांग अरूण कुमार गुप्ता जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में हर्षित पन्त जी, कुष्ठ आश्रम के प्रधान मोहन सिंह जी,मोहन नाथ जी, कुंवर राम  जी,देवकी देवी जी ,मोहनी देवी जी,गुड्डी देवी जी, गोविंदी देवी जी आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त जी ने उत्तराखंड सविता प्रकोष्ठ के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए एवम् बड़ी संख्या में नैनीताल जिले के कार्यकर्ताओं की भागीदारी हेतु धन्यवाद दिया। दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंनें उनके दुख- सुख में पूरे प्रान्त के सक्षम कार्यकर्ता के साथ का भरोसा दिलाया।उन्होंने बताया देहरादून में भी आज दिव्यांगों संग होली मिलन का कार्यक्रम हो रहा है।अन्य जिलों के सक्षम कार्यकर्ताओं को भी इस तरह के कार्यक्रम करने चाहिए , जिससे दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयासों में तेजी आये।

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...