प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा ने लिया विश्राम

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने लिया विश्राम 




हरिद्वार 31 दिसंबर ( संजय वर्मा  ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में विगत 1 सप्ताह से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ने आज व्यास पूजन के साथ विश्राम लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पूजन कर विशाल महा आरती का प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमद् भागवत कथा की विश्राम बेला में कथा व्यास परम पूज्य पवन शास्त्री ने सुदामा चरित्र  की कथा सुना कर श्रद्धालु भक्तों को कृष्ण और सुदामा की मित्रता राजा परीक्षित मोक्ष की कथाएंश्रवण कराई । इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर  कौशिक मुख्य अतिथि रहे । उन्होंनेश्रीमद् भागवत का पूजन किया और आचार्य पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा के यजमान एवं संयोजक विपिन वडेरा परिवार ने आए हुए समस्त श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया एवं 1 जनवरी को होने वाले विशाल भंडारे के लिए अपने समस्त मित्रों को आमंत्रित किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...