पंडित हर प्रसाद पांडे को मोनी मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि

 विद्वान व तपस्वी महापुरुष थे हरप्रसाद पाण्डेय : अनिरूद्ध भाटी

मौनी मंदिर के अधिष्ठाता पण्डित हरप्रसाद पाण्डेय को संत समाज व गणमान्यजनों ने आठवीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

हरिद्वार, 18 नवम्बर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )


पण्डित हरप्रसाद पाण्डेय विद्वान व तपस्वी महापुरुष थे। उनका समूचा जीवन भगवान लक्ष्मी नारायण व बजरंग बली जी की आराधना एवं संस्कृत के उत्थान को समर्पित रहा। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने मौनी मंदिर के अधिष्ठाता पण्डित हरप्रसाद पाण्डेय की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उन्होंने सदैव भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा व धार्मिक सामाजिक आयोजनों में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। 

पार्षद विनित जौली व दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि पण्डित हरप्रसाद पाण्डेय संस्कृत के महान विद्वान होने के साथ-साथ वेद व ज्योतिष के भी ज्ञाता थे। उनकी परम्परा को उनके सुपुत्र बालगोविन्द पाण्डेय आगे बढ़ा रहे हैं।

पण्डित बालगोविन्द पाण्डेय ने कहा कि पूज्य बाबूजी के सेवा प्रकल्पों को निरन्तर संचालित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर बालगोविन्द पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, त्रिलोचन पाण्डेय, विनोद सक्सेना, दीपांशु विद्यार्थी, विनित सैनी समेत सैकड़ों संतजन व श्रद्धालु भक्तजनों ने ब्रह्मलीन पण्डित हरप्रसाद पाण्डेय को अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...