गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में हुआ शलाक्य संवाद


 गुरुकुल परिसर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार में स्नातकोत्तर शालाक्य तंत्र विभाग की ओर से एक दिवसीय CME, शालाक्य संवाद का किया गया आयोजन



हरिद्वार 7 नवंबर ( संजय वर्मा )




हरिद्वार स्थित गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में  स्नातकोत्तर शालाक्य तंत्र विभाग  द्वारा एक दिवसीय CME शालाक्य संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न संस्थानों से  विशेषज्ञों  ने प्रतिभाग किया , a) प्रोफेसर (डॉ)  मंजूषा राजगोपाला 

आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा नई  दिल्ली 

b) प्रोफेसर( डॉ)  एस.के नायक 

राजकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज , लोकमान्य  नगर,   इन्दौर 

c)डॉ विजयंत भारद्धाज  

राजीव गाँधी सरकारी स्नातकोत्तर आयर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल ,पपरोला  हिमांचल प्रदेश 

d) प्रोफेसर (डॉ)  दया शंकर सिंह  

पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्धार ,जिनके द्वारा आयुर्वेदिक क्रियाकल्प के विभिन्न पहलुओं जैसे सेक,विडालक, पुटपाक,नस्य आदि पर प्रकाश डाला गया,तथा रोगियों पर प्रत्यक्ष रूप से प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस संवाद में देश के 11 विभिन्न संस्थानों के 170 शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक ने  भाग लिया। इस संवाद के मुख्य अतिथि गिरीश कुमार अवस्थी,कुलसचिव संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार,प्रो.सोमदेव  शतांशु-कुलपति गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, श्री अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल हरिद्वार, डॉ राजेश कुमार अधाना,कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय,प्रो अनूप कुमार गखड़ परीक्षा नियंत्रक उतराखण्ड आयुर्वेद विश्व विद्यालय, प्रो पंकज शर्मा परिसर निदेशक गुरुकुल परिसर हरिद्वार थे,इस संवाद में उत्तराखंड आयुर्वेद  विश्वविद्यालय के तीनों परिसर हर्रावाला, ऋषिकुल ,गुरुकुल के  शिक्षक/चिकित्सक उपस्थित रहे।इस संवाद के मुख्य संयोजक शलाक्य तंत्र विभाग से प्रो डॉ राधा कृष्ण विश्वाल तथा डॉ अदिति थे।मंच संचालन डॉ विपिन अरोड़ा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...