स्वच्छता आग्रही विजय भास्करन का डॉ विशाल गर्ग ने किया स्वागत

 लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करने में सफल होंगे विजय भास्करन-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 3 नवम्बर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाले जम्मू से साईकिल यात्रा पर पहुंचे विजय भास्करन का स्वागत भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, भोला शर्मा, नाथीराम सैनी, अंकित व मानसिंह ने फूलमाला पहनाकर किया। रेलवे स्टेशन पर स्वागत के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जम्मू से स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए साईकिल पर निकले विजय भास्करन अवश्य ही लोगों को प्रेरित करने में सफल होंगे। उनके द्वारा जनचेतना अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एकत्र कचरे के बदले एक चाय भेंट करते हैं। उनके द्वारा किया जा रहा यह अभियान अवश्य ही सफल होगा। पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। भोला शर्मा व नाथीराम सैनी ने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। विजय भास्करन जम्मू से साईकिल पर लोगों में सफाई के प्रति जनचेतना ला रहे हैं जो कि प्रशसंनीय है। विजय भास्करन ने कहा कि लोगों में सफाई के प्रति जनचेतना उत्पन्न करने के लिए वे जम्मू से सिंगापुर तक साईकिल यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान वे 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। यात्रा के पहले छह महीने वे देश में सफाई को लेकर विभिन्न राज्यों में कैंपेन करेंगे। बाकी के छह महीने वे विदेशो में भारतीय संस्कृति का प्रचार करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अभी तक 7 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...