हरिद्वार के खिलाड़ियों ने एथलेटिक और फुटबॉल में किया उत्तराखंड का नाम रोशन

 हरिद्वार 6 अक्टूबर ( संजय वर्मा


)एसoडीoपीoएफo इंडिया द्वारा 4th नेशनल फेडरेशन कप-2022 मिनाताई ठाकरे स्टेडियम नाशिक ( महाराष्ट्र ) में दिनांक 01/10/2022 से 03/10/2022 को एथलेटिक्स और फुटबॉल इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें नार्थ जोन से एथेलेटिक्स में 11 प्लेयर्स और फुटबॉल में अंडर -18 टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें एथेलेटिक्स में प्राची ने गोल्ड मैडल , प्रियंका ने गोल्ड मैडल , मनीषा ने गोल्ड मैडल , अंजली ने सिल्वर मैडल और बॉयज में  निलोतपल 100m में गोल्ड मैडल , बंटी1500m में गोल्ड मैडल , शुशांत 100m में गोल्ड मैडल , आदित्य लॉन्ग जम्प में गोल्ड मैडल लविश 100m में सिल्वर मैडल ,लक्ष्य लॉन्ग जम्प में गोल्ड मैडल रोहित 200m में ब्रांस मैडल प्राप्त किया*।

*हरिद्वार पहुँचने पर खिलाड़ियो और टीम ऑफिसियल आकाश पंवार , वैष्णवी शर्मा , कुमकुम और सन्दीप सैनी का भव्य स्वागत किया गया जिसमें  गुलाब सिंह , प्रीतमसिंह तोमर ,  डॉo राम भरोसे ,  ज्योति कुमार , अंकुल चौहान , श्रीमती अंजलि , कुo काजल , कुo स्वाति , कुलदीप कुमार , प्रिया तोमर , शिवानी , अब्दुल रहमान , शिखा शर्मा , मनोज मालिक , छत्र पाल(फुटबाल सेक्रेटरी) , विवेक चौहान , परवीन कुमार , योगेश कुमार , सुदीप बनर्जी , अमित कुमार , अजय सिंह , अनिल कुमार , मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे*।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण

हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित  *हरिद्वार 10 फ...