समाजसेवी जगदीश लाल पाहावा बने सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चीफ पेटर्न




हरिद्वार 2 अक्टूबर सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड की बोर्ड मीटिंग का आयोजन डॉ.हरेन्द्र कुमार गर्ग की अध्यक्षता में किया गया जिसमें  सर्वसम्मति से हरिद्वार शहर के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा को एसोसिएशन का चीफ पेटर्न बनाया गया |

बैठक में मुख्य रूप से जय करन पटेल, नवनीत शर्मा,    आर.के.त्यागी, लोकेश लोहिया, राहुल सिंघवी, रंजीत जालान,  विकास गोयल, राज के. सुनेजा, अनिल शर्मा, अजय जैन, कुलभूषण जी, रूपक गुप्ता, सुमित अग्रवाल, आशीष गुप्ता, आर.सी. जैन, ममता सेंगर, संदीप सिंगला, सुयश वालिया, अजीत सक्सेना एवं दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे एवं नवनिर्वाचित चीफ पेटर्न को सभी ने शुभकानाएं प्रेषित की तथा माला एवं शौल पहना कर सम्मानित किया |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...