सक्षम नैनीताल इकाई का हुआ पुनर्गठन

 *सक्षम की नैनीताल जिला इकाई की बैठक सम्पन्न।* 




 *_दिव्यांग अरुण गुप्ता जिलाध्यक्ष तो लता पन्त जिला सचिव व मदन जोशी बने कोषाध्यक्ष।*


 _आज रविवार को तल्ली हल्द्वानी में सक्षम प्रान्त अध्यक्ष व प्रान्त सचिव करेंगे दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ।_ 


समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल *(सक्षम)*  नैनीताल जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक कल  शनिवार को हल्द्वानी स्तिथ संघ कार्यालय में सम्पन्न हो गई है ।  इस अवसर पर नैनीताल जिला इकाई का पुनर्गठन भी किया गया।


कल हुई  बैठक में  *संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख आदरणीय श्री धनीराम जी भाई साहब  का परम सानिध्य प्राप्त हुआ। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सक्षम उत्तराखंड में बढ़िया कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का स्वभाव सेवा भाव का हो तो संगठन में निरंतरता रहती है और सेवा कार्य के लिये कोई निश्चित समय नही होता है बल्कि स्वभाव के अनुरूप ये कभी भी कंही भी हो सकता है।* 


 *सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी ने कहा कि सक्षम का वार्षिक कलेंडर जारी है जिसके अनुरूप सभी जिला इकाइयों को कार्य करने है। उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र सभी जिलों में खुलने है जिससे जिलों के दिव्यांगों को सुविधा प्राप्त हो सकेंगे।* 

बैठक में *सक्षम के प्रान्त सचिव श्री* कपिल रतूड़ी जी ने  सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्य व कार्यकर्ता कार्यक्रम के अनुरूप होने चाहिये। *अपने दो दिवसीय प्रवास पर हल्द्वानी आये सक्षम प्रान्त सचिव ने कहा कि जिला अध्यक्ष और सचिव को अपने अपने जिलों में प्रवास कार्यक्रम बनाकर सूचना प्रान्त को देनी होगी, उन्होंने* कहा कि जो कार्यकर्ता पिछले 6 माह से निष्क्रिय है उनसे संपर्क स्थापित कर निरंतरता का आग्रह किया जा रहा है। 


बैठक में *प्रांत सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी* ने सभी आगंतुकों को *धन्यवाद* देते हुए उनका *आभार* प्रकट किया एवं भविष्य में सभी *कार्यकर्ताओं* को आपस में *सामंजस्य* बैठाकर *दिव्यांग व्यक्तियों के हितार्थ* कार्य करने  के लिए सभी को प्रेरित किया।  बैठक में *प्रान्त सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कपिल ने संगठन की मजबूती के लिये संगठन के कोष को सुदृढ़ करने पर बल दिया।* 


    बैठक में नैनीताल जिले के पुनर्गठन कर निम्न *दायित्वों* की घोषणा सर्वसम्मति के उपरांत प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी द्वारा की गई , जिसमे संरक्षक *श्री दया किशन ब्ल्यूटिया जी, अध्यक्ष श्री अरुण कुमार गुप्ता जी. उपाध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह जी,श्रीमती तनुजा टकवाल जी, सचिव का दायित्व श्रीमती लता पंत जोशी जी.सह सचिव श्रीमती कंचन सक्सेना जी, श्रीमती जया जोशी जी, कोषाध्यक्ष श्री मदन जोशी जी,सविता प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमति नीरा तिवारी जी, दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ प्रमुख कु. किरन पंत जी,महिला आयाम प्रमुख श्रीमती लता जोशी जी, सह युवा प्रमुख कु.बबीता पंत जी* होंगे।

 

बैठक के पश्चात सक्षम कार्यकर्ताओ ने *समान नागरिक सहिंता हेतु* *ऑनलाइन माध्यम से अपनी अपनी राय ucc आयोग को प्रेषित की गई* । आज*रविवार को हल्द्वानी में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का भी उद्दघाटन तल्ली हल्द्वानी में किया जाएगा ओर इस अवसर पर सक्षम के दायित्ववान कार्यकर्ता सेकड़ो दिव्यांगों से मिलेंगे।* 


बैठक में सक्षम के *प्रान्त सह सचिव श्री भुवन गुणवंत जी, प्रान्त सह कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कपिल जी, श्री पृथ्वी पाल रावत जी श्री पंतुला जी विपिन बहुगुणा,प्रेम प्रकाश जोशी जी, गीता जोशी जी,पुष्पा भट्ट जी,चित्रा सुयाल जी, लता पांडे जी* सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...