NEET मे अनुष्का कौशिक ने पाया 1378 वाँ रैंक ब्राह्मण जागृति संस्था ने किया सम्मान


हरिद्वार 11 सितंबर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) समाजसेवी पंडित कुलदीप कोशिक की बेटी अनुष्का कोशिक को NEETपरीक्षा मे1378  रैंक प्राप्त करने पर ब्राह्मण जाग्रति संस्था भेल हरिद्वार के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ,सचिव संजय शर्मा, व टीम के अन्य सदस्य पंडित सुजीत कुमार शुक्ला ,पंडित मुकेश शर्मा , पंडित कीर्ति कुमार भारद्वाज,पंडित, शम्भु प्रसाद पंत,  पंडित गोपाल शर्मा ,पंडित अरुण कान्त शर्मा, पंडित कपिल शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, पंडित हरीश शर्मा, पंडित सर्वेश दीक्षित, पंडितअनिल दुबै,आदि साथियों  के सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्राह्मण जागृति संस्था खेल हरिद्वार के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने अनुष्का कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया साथ ही परिजनों के प्रति भी मंगल कामनाएं प्रदान की

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई, मुख्य अतिथि ...