दृष्टिबाधित उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने उड़ीसा को हराया


*उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने उड़ीसा ब्लाइंड फुटबॉल टीम के खिलाफ किये 08 गोल।*



देहरादून 18 सितंबर उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (उबसा) की दृष्टि बाधित फुटबॉल टीम ने चेन्नई में खेले जा रहे हैं छठवें राष्ट्रीय दृष्टिबाधित फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपनी प्रथम जीत उड़ीसा दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम के खिलाफ दर्ज की है। उत्तराखंड ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत मेहरा ने बताया आज उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम का प्रथम मैच दोपहर 11:00 बजे चेन्नई में उड़ीसा कि दृष्टिबाधित फुटबॉल टीम के साथ था जिसमें कप्तान सोविंदर ने 01 गोल उप कप्तान शिवम नेगी ने 03 गोल जबकि खिलाड़ी साहिल ने एवं आकाश ने 1-1 गोल उड़ीसा के खिलाफ किया।

 टीम के कोच नरेश नयाल ने बताया टीम पूरे जोश के साथ खेल रही है ऐसे में प्रथम जीत दर्ज करने के साथ साथ अवश्य ही टीम इस बेहतरीन खेल का प्रदर्शन आगामी सभी मैचों में करेगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भू माफियाओं ने किया कब्जे का प्रयास ,पुलिस ने किया विफल व्यापारियों ने जताया आभार

जमीन पर कब्जे के प्रयास को नाकाम करने पर व्यापारियों ने जताया पुलिस का आभार पीड़ितों के समर्थन में आए व्यापारी हरिद्वार, 9 अप्रैल। आर्यनगर चौ...