बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल से की मुलाकात

देहरादून 6 सितंबर ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें बद्री केदार यात्रा के लिए आमंत्रित किया साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें बद्री केदार में हो रहे कार्यों के विषय में जानकारी भी दी इस सद्भावना मुलाकात के विषय में जानकारी देते हुए अजेन्द्र



अजय ने बताया कि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट_जनरल (सेनि) गुरमीत_सिंह जी से राजभवन में भेंट की और श्री केदारनाथ जी व श्री बदरीनाथ जी की यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 


महामहिम जी से #प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी के विजन के अनुरुप श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ जी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 


महामहिम जी ने #श्री_बदरीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति का समय के अनुरुप आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।  


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...