बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल से की मुलाकात

देहरादून 6 सितंबर ( जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें बद्री केदार यात्रा के लिए आमंत्रित किया साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें बद्री केदार में हो रहे कार्यों के विषय में जानकारी भी दी इस सद्भावना मुलाकात के विषय में जानकारी देते हुए अजेन्द्र



अजय ने बताया कि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट_जनरल (सेनि) गुरमीत_सिंह जी से राजभवन में भेंट की और श्री केदारनाथ जी व श्री बदरीनाथ जी की यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 


महामहिम जी से #प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी के विजन के अनुरुप श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ जी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 


महामहिम जी ने #श्री_बदरीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति का समय के अनुरुप आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया।  


No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...