प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी के निधन से शिक्षा जगत में शोक

 उच्च शिक्षा के उल्लेखनीय हस्ताक्षर

प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी का आकस्मिक निधन


देहरादून 17 अगस्त उत्तराखंड का उच्च शिक्षा विभाग में आज एक शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है राजकीय महाविद्यालय माल देवता में प्राचार्य पद पर कार्यरत प्रो सतपाल सिंह साहनी के आकस्मिक निधन  से उच्च शिक्षा से जुड़े सभी लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है। एस एम जै एन पीजी कॉलेज हरिद्वार के प्रधानाचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि 


उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन से लेकर के नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी का शरीर आज शांत हो गया , इस दुखद समाचार से संपूर्ण उच्च शिक्षा  विभाग हतप्रभ है प्रो सतपाल सिंह साहनी वाणिज्य विषय के प्रोफेसर थे तथा अभी हाल ही में नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु विश्व विधालय की बोर्ड आफ स्टडीज की मीटिंग में भी सम्मिलित हो कर अपने सुझाव देकर पाठयक्रम तैयार करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...