रामानंदीय वैष्णव मंडल ने मनाई तुलसी जयंती

 हरिद्वार 4 अगस्त रामानंदीय वैष्णव  मंडल हरिद्वार के सानिध्य में भगवान तुलसीदास की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई, कार्यक्रम में सभी तेरह अखाड़ों के संत महंत शामिल हुए संत समाज ने तुलसी चौक पर तुलसीदास महाराज की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर पूजन अर्चना की और तुलसी चौक से रामानंद आश्रम तक शोभायात्रा निकाली इस दौरान रामानंदीय  वैष्णव विरक्त मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए मोनी मंदिर आश्रम के महंत प्रणय दास महाराज ने बताया कि आम सहमति से  चुनाव संपन्न हुए रामानंदीय वैष्णव  मंडल के चुनाव में उन्हें प्रचार मंत्री तथा कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है । उछाली आश्रम के महंत विष्णु दास  महाराज को पुनः अध्यक्ष एवं सीताराम धाम के महंत सूरज दास जी महाराज को महामंत्री, महंत अंजना दासी को कोषाध्यक्ष  नियुक्त किया  गया है इसके अलावा कृष्ण धाम के महंत बिहारी शरण दास को संगठन मंत्री ,गरूडआश्रम के हितेश दास को उपमंत्री, निंबार्क धाम के महंत  मुरारी शरण दास महाराज को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस अवसर पर रामानंद रामानंदी वैष्णो विरक्त मंडल के महामंत्री सूरज दास महाराज ने संत तुलसीदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामायण ऐसा ग्रंथ है कि उसके छोटे से छोटे पात्र को भी यदि रामायण से निकाल दिया जाए तो रामायण कभी पूर्ण नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि रामायण जीवन जीने की कला सिखाती है । अध्यक्ष महंत विष्णु दास  महाराज ने मंडल के सभी सदस्यों को उनके दायित्व के प्रति बधाई दी और विश्वास जताते हुए कहा कि उनके सबके समग्र प्रयासों से रामानंदीय  मंडल सक्रिय रुप से कार्य करेगा ।इस अवसर पर संरक्षक महंत दुर्गादास महाराज ,महंत बाबा हठयोगी ,महा मंडलेश्वर प्रेम दास, महंत अरुण दास, महंत कन्हैया दास, मनमोहन दास ,महंत गंगा दास, महंत नारायण पटवारी आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...