स्वामी नित्यानंद सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार 15 अगस्त (पलक वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज स्वामी नित्यानंद सरस्वती विद्या मंदिर सप्त ऋषि में विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज एवं विद्यालय के  प्रबंधक गंगाधर पांडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही आज ही के दिन विद्यालय के संस्थापक/ दानदाता स्वामी नित्यानंद जी महाराज का निर्वाण दिवस भी श्रद्धा भाव के साथ मनाया । इस अवसर पर श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने ब्रह्मलीन स्वामी नित्यानंद जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि एक संत की दी हुई भूमि भवन में मां सरस्वती का मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय बच्चों का भविष्य संवार रहा है। उन्होंने कहा कि संत का जीवन परमार्थ के लिए होता है स्वामी नित्यानंद जी महाराज ने अपने जीवन काल में ही यह भवन विद्या भारती को दान कर एक महान कार्य किया था , जिसके लिए मैं सदैव याद किए जाते रहेंगे इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक चौहान ,शिक्षिका प्रियंका अरोड़ा आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।




1 comment:

Anonymous said...

Bahut sundar

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...