राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर सैनी समाज में हर्ष

 रुड़की 23 अगस्त (संजय सैनी


संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) बहन माननीय डा0 कल्पना सैनी जी राज्यसभा सांसद उत्तराखंड को प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड बनाए जाने पर जनपद हरिद्वार के सैनी समाज के लिए हर्ष और गौरव की बात है  डॉ कल्पना सैनी  ने हमेशा निस्वार्थ भाव से भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य किया है कभी किसी दायित्व की मांग नहीं की है यह उनके कार्यशैली और पार्टी के प्रति समर्पित भाव का फल है उत्तराखंड में बहन कल्पना सैनी समाज की शान है यह हमारे सैनी समाज के लिए गौरव की बात है कि आज सैनी समाज से एक शिक्षित योग्य महिला को  राज्यसभा सांसद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली हमें पूर्ण विश्वास है बड़ी बहन डॉक्टर कल्पना सैनी समाज का नाम हमेशा ऐसे ही रोशन करती रहेगी आदरणीय बड़ी बहन कल्पना सैनी जी से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पुंडीर l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा का स्थापना समारोह संपन्न हुआ

  भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा ने आयोजित किया अधिष्ठापन समारोह हरिद्वार 30 जून भारत विकास परिषद की शिवालिक  शाखा ने सुंदर सांस्...