राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कला के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली
हरिद्वार /जमालपुर कला 14 अगस्त (संजय वर्मा) आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बहादराबाद विकास खंड अंतर्गत ग्राम जमालपुर कला के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य रविंद्र रोड एवं ग्राम प्रधान सुशील कुमार राज राणा के नेतृत्व में जमालपुर कला की विभिन्न कॉलोनियों में भव्य तिरंगा रैली निकाली। विद्यालय के छात्र जो संगीत की धुन अपने बेड पर निकाल रहे थे उन्होंने इस रैली में चार चांद लगा दिए , आसपास के क्षेत्र में शायद यह एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसके छात्र पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ वाद्य यंत्र आदि भी बजाना जानते हैं ।उनका अपना अलग बैंड है जिसके माध्यम से उन्होंने आज की रैली में लोगों का ध्यान आकर्षित किया यह रैली दयाल एनक्लेव ,जमालपुर कला के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई जिसमें विद्यालय के शिक्षकों आदि ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment