मनु मंदिर स्कूल मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 हरिद्वार 15 अगस्त (संजय वर्मा) भगवती पुरम स्थित मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल में संस्था के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार मानवीय के संयोजन में 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रबंध समिति के ट्रस्टी संजय अरोड़ा , प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य प्रभात मिश्रा के संचालन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ अशोक मानवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है । यह अमृत महोत्सव है जो भारत की प्रगति को दर्शाता हुआ भविष्य के संकल्पों के प्रति भी अपनी सजगता दिखा रहा है।मुख्य अतिथि विद्यालय के ट्रस्टी संजय अरोड़ा ने कहा कि मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। जिसका सारा श्रेय विद्यालय की प्रबंध समितिऔर यहां के समर्पित शिक्षक गणों को जाता है। उन्होंने बच्चों से भारत की अखंडता और एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता ही हमारे देश की पहचान है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी बहोती मैडम, रेखा मैडम एवंअनीता वर्मा ने बच्चों को 15 अगस्त और  आजादी के महत्व के विषय में जानकारी दी ।इससे पूर्व बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की , विद्यालय परिवार की ओर से पदम सिंह,कमल चौहान, रेखा पयाल, प्रभात मिश्रा ,बहोती देवी ,संजय पयाल ,बबीता चौहान ,शालिनी चौहान, वंदना रावत शर्मा सहित समस्त स्टाफ ने स्वतंत्रता दिवस







समारोह को मनाने में अपना योगदान दिया । प्रभात फेरी में विभिन्न कक्षाओं के बालक बालिकाओं शिवम, आदित्य, त्रिलोक ,रवि ,वंश , आयुषी ,तनुष्का ,तृषा ,हिमांशु, राधा ,रूबी ,कनिष्का पूजा सहित बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदुओं ने पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

** बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज का आक्रोश मार्च ऋषिकुल से हरकी पैड़ी तक** **हरिद्वार 10 दिसंबर बंगलादेश ...