गुरुकुल परिसर से निकाली गई तिरंगा जागरूकता रैली

 


हरिद्वार 13 अगस्त (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में प्रोफेसर पंकज शर्मा जी , प्रभारी परिसर निदेशक के निर्देशन में तिरंगा जागरूकता रैली का विशाल आयोजन करवाया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में डॉ राजेश अधाना प्रभारी कुलसचिव, प्रोफेसर मीना रानी आहूजा, डॉ बालकृष्ण पवार उपकुलसचिव, प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री, प्रोफेसर गिरिराज गर्ग,  प्रोफेसर अवधेश मिश्रा , प्रोफेसर विपिन कुमार पांडे, प्रोफेसर वीरेंद्र तम्टा डॉक्टर उदय पांडे, डा दीपशिखा,डा०शीतल वर्मा, डा०राजीव कुरेले, डा०अदिति पाण्डेय, डा०सतीश कुमार, डॉ विवेक वर्मा, हरीश चंद्र गुप्ता, डॉ अरुण शर्मा, डा०बिपिन अरोरा, डॉ किरण वशिष्ठ, वरिष्ठ शिक्षकों, चिकित्सक गणों, यू जी एवं पी जी के विद्यार्थियों एवं परिसर के समस्त कार्मिक/स्टाफ द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया गया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...