उज्जैन में मनाया जाएगा भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज का अवतरण महोत्सव



  महाकाल की नगरी उज्जैन में मनाया जाएगा परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज का अवतरण  महोत्सव

हरिद्वार 25 अगस्त (संजय वर्मा )  भारत माता मंदिर के संस्थापक, निवृत्त शंकराचार्य ,पद्म भूषण अलंकृत ,ब्रह्मलीन सदगुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जी महाराज का अवतरण महोत्सव इस वर्ष 19 सितंबर को उज्जैन में मनाया जाएगा उक्त जानकारी भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आई डी शर्मा शास्त्री ने प्रदान करते हुए बताया कि इस वर्ष गुरुदेव का अवतरण महोत्सव भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जूना पीठाधीश्वर श्री स्वामी आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के सानिध्य मेंसंपन्न होगा उन्होंने बताया कि गुरुदेव की स्मृति को चिर स्थाई एवं संरक्षित रखने के लिए गुरुदेव की प्रतिमा का अनावरण एवं सत्यमित्रानंद गिरी समन्वय निलियम का लोकार्पण  भी होगा । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समारोह में आध्यात्मिक विभूतियों के साथ-साथ राजनीतिक हस्तियां भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...