अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने भगवानपुर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 भगवानपुर 7 जुलाई (राज किशोर वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा 



भगवानपुर )
भगवानपुर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से  प्रभारी निरीक्षक,को काली फिल्म के माध्यम से हिंदुओ की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में नामजद अभियोग पंजिकृत करने के सम्बंध में प्रार्थनापत्र दिया गया। जिसमे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया हैं जिससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुँची हैं।

   फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई का हम लोग कड़ा विरोध करते हैं। इसी कड़ी में लीना मणिमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी आवश्यक है।  उन्होने थाना प्रभारी से इस प्रार्थनापत्र इधार पर निर्माता लीना, आशा एसोसियेट और एडिटर श्रवण ओनाथन के खिलाफ आपराधिक साज़िश, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, भड़काने और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की मांग की। 

जिसकी वजह से करोड़ों हिन्दुओं की आस्था आहत हुई है। हमारी मांग है कि फिल्म के निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही फिल्म को प्रतिबंधित भी किया जाये।

 फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ धारा 120 बी, 153 बी, 295, 295 ए, 298, 504, 505 (1) (बी), 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके अलावा डायरेक्टर पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 भी लगाई जाए। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...