अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद की हरिद्वार में हुई बैठक

सब के कल्याण के लिए कार्य करती है अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 12 जुलाई ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



  अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद हरिद्वार चैप्टर की शंकराचार्य चैक के समीप स्थित होटल में आयोजित बैठक में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। नवगठित कार्यकारिणी में आशीष गौतम, स्वामी संतोषानंद महाराज, जगदीशलाल पाहवा, राजकुमार चैहान सरंक्षक, अविनाशचंद्र ओहरी अध्यक्ष, डा.विशाल गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजीत कुमार जैन उपाध्यक्ष, अरूण कुमार दादू सलाहकार, संजय चतुर्वेदी सचिव, कमला जोशी संयुक्त सचिव, संदीप गोयल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि मनोज गोयल, कामिनी सड़ाना, राकेश अग्रवाल, सतीश अरोड़ा, विश्वास सक्सेना, विनोद उपाध्याय, अश्विनी चैहान, मनोज शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए। अध्यक्ष अविनाशचंद्र ओहरी ने संस्था के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद भारतीय व भारतीय मूल के विदेशों में बसे लोगों के बीच सेतू का कार्य करती है तथा तीन चार पीढ़ियों से विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के भारत आने पर उन्हें सांस्कृति, पारिवारिक माहौल व सुविधाएं प्रदान करने का कार्य करती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पूरा विश्व एक परिवार है। संस्था वसुधैव कुटुम्बक की तर्ज पर कार्य करने वाली एक गैर सरकारी संस्था है। संस्था का कार्यालय प्रवासी भवन नई दिल्ली में है। संस्था के महामंत्री संजय चतुर्वेदी ने कहा कि हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है। पूरे विश्व के लोग हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान व पूजन के लिए आते हैं। विदेशों में बसे भारतीय मूल के लोगों के हरिद्वार आने पर संस्था की और से उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं। संरक्षक स्वामी संतोषानंद महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि संस्था को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस फैला रही है भ्रम डॉ विशाल गर्ग

  बाबा केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम फैला रही कांग्रेस-डा.विशाल गर्ग भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ हरिद्वार, ...