उदयपुर की घटना के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

 उदयपुर घटना के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए-डा.विशाल गर्ग


हरिद्वार, 2 जुलाई ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या करने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान वैश्य बंधु समाज के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि घटना से हिंदू समाज में भय में आक्रोश का वातावरण है। जघन्य घटना को अंजाम देकर हत्यारों ने धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो, इसके लिए स्थायी समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टवार को रोकने में नाकाम रही राजस्थान सरकार को बर्खास्त किया जाए और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की एकता अखण्डता के लिए खतरा हैं। इस घटना से देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को भी हानि पहुंची है। घटना के पीछे जिम्मेदार संगठनों की पहचान कर उन्हें भी दण्डित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वास सक्सेना, प्रवीण, आदेश सैनी, डा.धूमसिंह सैनी आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...