बदरी, केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की डा0 धन सिंह रावत ने की सराहना

 देहरादून 5 जुलाई (जे के रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)  स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबन्धन आदि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे  मंत्री डॉ धन सिंह रावत  से बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र  अजय ने  शिष्टाचार भेंट की और उन्हें चार धाम यात्रा, बद्री केदार मंदिर संचालन के विषय में जानकारी दी तथा अन्य विषयो पर चर्चा की इस बीच कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अजेन्द्र अजय के सफल संचालन में हो रही चार धाम यात्रा, बद्री मंदिर केदार समिति के संचालन के लिए उनकी सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। यहां यह बताते चलें कि विगत कई वर्षों से बद्री केदार मंदिर समिति के संचालन में अनियमितताओं विवादों आदि का चोली दामन का साथ रहा लेकिन जब से जमीनी नेता अजेंद्र अजय ने कमान संभाली है तब से वहां पर आमूलचूल परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं उन्होंने तीर्थ पुरोहित समाज के सहयोग एवं अपनी सूझबूझ, व्यवहार कुशलता, प्रशासनिक समझ के चलते बद्री केदार मंदिर समिति को पटरी पर लाने का काम किया है । जिसके लिए डॉक्टर धन सिंह रावत ने  अजेन्द्र अजय  की भूरी भूरी प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...