श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई भागीरथ जयंती

 *धूमधाम से मनाई गई भगीरथ महाराज की जयंती*


रुड़की,/ टोडा कल्याणपुर  9 जून( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )टोडा कल्याण पुर



में धूमधाम से मनाई गई भगीरथ महाराज की जयंती। आपको बता दे कि हिंदू धर्म में गंगा दशहरा पर्व को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वही राजा भगीरथ महाराज की तपस्या से प्रसन्न होकर धरती पर उतपन हुई मां गंगा को मानते है कि पापों को नष्ट करने वाली इस दशमी तिथि को ही मां गंगा पहली बार पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर टोडाकल्याणपुर गांव में आज  भागीरथ जयंती पर हवन पूजन करने के बाद प्राचीन शिव मंदिर में प्रशाद के साथ साथ ठंडा (मीठा) सरबत भी पिलाया गया

इस मौके पर संजय सिंह सैनी, जोगिंदर सैनी , नरेश सैनी, गोविंद सैनी, रवि सैनी, करेशान सैनी, अमित सैनी, हर्षित सैनी, सुखबीर सैनी, शुभम सैनी, मदन पाल कश्यप, विजयपाल कश्यप, संजय, राहुल सैनी,पिंटू सैनी आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...