ऋषि कुल परिसर मे हो रहा . योग शिविर का आयोजन


  हरिद्वार 17 जून ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा  हरिद्वार )अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं  आजादी का अमृत महोत्सव के  अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर के स्वस्थवृत एवं योग विभाग द्वारा नि:शुल्क योग सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है 15 जून 2022 से 21 जून 2022 तक  प्रात: 7:00 बजे से 8:00 बजे तक मालवीय भवन ऋषिकुल परिसर  में  सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास  कराया जा रहा है योग सप्ताह शिविर  का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अनूप कुमार गक्खड़ द्वारा गया किया गया शिविर में विशिष्ट अतिथि योगी रजनीश जी द्वारा योग के अभ्यास का महत्व  बताया गया तथा तथा विजयपाल बघेल  द्वारा पर्यावरण, ऑक्सीजन और प्राणायाम के लाभ बताए गए शिविर में ऋषिकुल परिसर के   वरिष्ठ चिकित्सक,   छात्र और जन सामान्य उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं यह शिविर 21 जून तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...