युवा क्रीड़ा खेल अभियान


हरिद्वार 14 जून


पायका एव्ं फिट इंडिया के संयुक्त तत्त्वधान में स्वामी दयानंद स्टेडियम, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार में देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडमी द्वारा तीन दिवसीय छठा: पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों से खिलाडीयों ने खेलों में प्रतिभाग किया, इन सभी खिलाडियों ने अपने खेल को नेशनल लेवल पर पूर्ण किया गया तथा बच्चो द्वारा कल्चरल प्रोग्राम का प्रदर्शन किया | 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा विजयी प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनकी होसला अफजाई की गयी  चैंपियनशिप के सफल आयोजन हेतु सेक्रेटरी सचिव भवानी पहलवान द्वारा सबका धन्यवाद किया गया एवं उन्होंने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की |

कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवभूमि शूटिंग रेंज कोच योगेन्द्र यादव, गगन पाहवा, एस.एस.राणा, विनोद मित्तल सहित अन्य गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रही |

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...