शायरों की महफिल

 देहरादून 9 मई



उत्तराखंड की जिया साहित्य कुटुम्ब साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में देहरादून में 7 और 8 मई 2022 को आयोजित काव्य महाकुंभ की झलकियां। इस काव्य महोत्सव का उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उद् घाटन किया। विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर परमानंद जी महाराज, जबकि अध्यक्षता प्रसिद्ध उस्ताद शायर अंबर खरबंदा ने की। आयोजक मोहतरमा जिया हिंदवाल गीत की ओर से सजाई गई इस महफिल का खूबसूरत संचालन जिगर देवबंदी ने किया। दिल्ली से प्रदीप अजनबी, नीलम मिश्रा जी, उमंग सरीन जी, मेरठ से पूनम शर्मा, बदायूं से जुनैद सकलैनी साहब, पानीपत से सोनिया सोनम अक्स, हरिद्वार से भूदत्त शर्मा, देहरादून से शादाब अली,झरना माथुर जी, दिल्ली से राजकुमार प्रतापगढिया के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और झारखंड से आए शायर-शायरात ने इसमें हिस्सा लिया। आपके मित्र दर्द गढ़वाली को भी इस खूबसूरत महफिल में कलाम पढ़ने का मौका मिला, जिसके लिए जिया हिंदवाल गीत साहिबा का शुक्रिया।


चार मिसरे

नाज उसके रहे उठाने में।

उम्र गुजरी उसे मनाने में।।

चांद चहरे खुदा बनाता है।

ये नहीं ढलते कारखाने में।।

दर्द गढ़वाली, देहरादून 

09455485094

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...