11 मई को हरिद्वार से प्रारंभ होगी भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

 हरिद्वार से प्रारंभ होगी भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा :-महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि

 हरिद्वार 2 मई (संजय वर्मा)   भारत माता मंदिर के श्री महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि डोली यात्रा 11 मई को हरिद्वार में श्री गंगा पूजन के साथ प्रारंभ होगी । उन्होंने बताया कि पूर्व कबीना मंत्री एवं डोली यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी 23वीं जगदीशीला डोली यात्रा को लेकर 11 मई को कुंभ नगरी हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 30 दिवसीय उत्तराखंड की 23वीं देवदर्शन डोली यात्रा पहले दिन हरिद्वार से शुरू होकर अगले दिन देहरादून पहुंचेगी । यहां नगर निगम में डोली के दर्शन , स्वागत किया जाएगा । डोली यात्रा उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में 10500 किलोमीटर की दूरी तय


कर 9 जून को गंगा दशहरा पर्व पर जिला टिहरी गढ़वाल स्थित विशौन पर्वत पर स्थित भगवान विश्वनाथ मां जगदीशीला तीर्थ धाम में समाप्त होगी। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने बताया कि हरिद्वार में इस डोली यात्रा के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्यमी आमेश शर्मा और उनके सहयोगी रहेंगे । प्रति वर्ष की भांति होटल हर की पौड़ी में डोली यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...