भजन गायक राकेश गुलाटी को पूज्य विमला दीदी ने दिया आशीर्वाद

 प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी को

 दीदी विमला निर्मल जी ने दिया आशीर्वाद 




हरिद्वार 15 अप्रैल (संजय वर्मा)     माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया   में 13 अप्रैल को  बैसाखी महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी ने अपनी टीम के साथ भजन संध्या प्रस्तुत की माता सच्चिदानंद कुटिया के परमाध्यक्ष सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं आश्रम की संचालिका  बहन विमला निर्मल जी ने राकेश गुलाटी और उनके साथी गायको ,साजिंदो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राकेश गुलाटीने सदगुरुदेव और पूज्य दीदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी कृपा से मुझे गंगा तट पर दिव्य तीर्थ माता सच्चिदानंद कुटिया में प्रभु का गुणगान करने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जगद्गुरु आद्य शंकराचार्य भगवान की मनाई गई जयंती

संत समाज के पावन सानिध्य में मनाई गई जगदगुरु आद्य शंकराचार्य जयंती  शंकराचार्य चौक पर श्री विग्रह पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जयंती समारोह  हरिह...