भजन गायक राकेश गुलाटी को पूज्य विमला दीदी ने दिया आशीर्वाद

 प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी को

 दीदी विमला निर्मल जी ने दिया आशीर्वाद 




हरिद्वार 15 अप्रैल (संजय वर्मा)     माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया   में 13 अप्रैल को  बैसाखी महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी ने अपनी टीम के साथ भजन संध्या प्रस्तुत की माता सच्चिदानंद कुटिया के परमाध्यक्ष सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं आश्रम की संचालिका  बहन विमला निर्मल जी ने राकेश गुलाटी और उनके साथी गायको ,साजिंदो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राकेश गुलाटीने सदगुरुदेव और पूज्य दीदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी कृपा से मुझे गंगा तट पर दिव्य तीर्थ माता सच्चिदानंद कुटिया में प्रभु का गुणगान करने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...