माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में भजन संध्या का हुआ आयोजन

 सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज के पावन सानिध्य में बही भजनों की गंगा 

हरिद्वार 13 अप्रैल( संजय वर्मा) सप्त सरोवर मार्ग स्थित माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया में बैसाखी महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राकेश गुलाटी और उनके साथियों ने भजनों की पावन गंगा प्रवाहित की सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज एवं आश्रम की संचालिका बहन विमला निर्मल ने दीप प्रज्वलित  कर भजन संध्या का शुभारंभ किया राधा कृष्ण को समर्पित अनेक भजन गाने के पश्चात भजन गायक राकेश गुलाटी और उनके साथियों ने गुरुदेव को समर्पित भजन प्रस्तुत किया जिस पर सैकड़ों श्रद्धालु भाव विभोर हो गए "इतना दिया मेरे गुरुवर ने मुझको इतनी तो फरियाद न थी।  जितना दिया गुरुवर ने मेरे इतनी तो मेरी औकात ना थी "इस भजन को सुनकर  श्रद्धालु भक्तजन झूम उठे भजन संध्या के बीच भक्तों ने बृज की होली का भी आनंद लिया ।भजन संध्या के बीच भक्तजनों ने सदगुरुदेव स्वामी सर्वेश्वर जी निर्मल जी महाराज ,दीदी विमला निर्मल जी, संत जसवीर सिंह पहलवान बाबा आदि का आशीर्वाद प्राप्त किया।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...