किसानों के उत्थान के लिए लगे एक और शुगर मिल :-महंत प्रेमदास



 लक्सर क्षेत्र में लगे एक और शुगर मिल :- महंत प्रेमदास

 लक्सर 22 मार्च( पवन आर्य संवाददाता गोविंद कृपा लक्सर) नई सरकार से क्षेत्र के किसानों ने एक और  नई शुगर मिल लगाने की मांग करते हुए कहा कि लक्सर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकार एक नई शुगर मिल लगाकर किसानों के उत्थान का कार्य करें बड़ा अखाड़ा उदासीन महतोली के मुकामी महंत प्रेमदास महाराज ने नई सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपनी नई पारी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद हरिद्वार के लक्सर हरिद्वार ग्रामीण ज्वालापुर आदि किसान बाहुल्य क्षेत्र में एक और शुगर मिल की स्थापना करें जिससे किसानों को गन्ना उप जाने के लिए आने वाली परेशानियों और शुगर मिल में गन्ना सप्लाई करने में आ रही दिक्कतों से निजात मिल सके उन्होंने कहा कि लक्सर शुगर मिल पर इस क्षेत्र के किसानों का बड़ा दबाव बना रहता है किसानों को पर्याप्त पर्चियां नहीं मिलती है जिससे उनकी फसल खेतों में ही खड़ी रहती है परिणाम स्वरूप गेहूं की बुवाई और कटाई में विलंब होता है और किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है उन्होंने किसानों की ओर से मांग करते हुए पुष्कर सिंह धामी से एक और शुगर में लगवाने का आग्रह किया

No comments:

Post a Comment

Featured Post

आचार्य नितिन शुक्ला के संयोजन में प्रारंभ हुआ गणेश महोत्सव

हरिद्वार 27 अगस्त भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर श्री रामलीला भवन कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के कष...