हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भाजपा का मुकाबला बसपा से है

 स्वामी यतीश्वरा नंद का  मुकाबला बसपा से है कांग्रेस कहीं भी नहीं है :- सुबोध राकेश

बहुजन समाज पार्टी के भगवानपुर से प्रत्याशी सुबोध राकेश का कहना है कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में बसपा का मुकाबला भाजपा के साथ है और  कांग्रेस कहीं भी नहीं है ।उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि भगवानपुर में जहां बसपा भारी बहुमत से जीत कर कांग्रेस को खत्म करेगी वही हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में स्वामी यतिस्वरानंद का मुकाबला करने के लिए बसपा का प्रत्याशी यूनूश अंसारी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में है । उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण में जब पिछले चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत नहीं जीत पाए तो इस बार उनकी अनुभवहीन और  क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से गायब पैराशूट प्रत्याशी अनूपमा  रावत क्या गुल करा पाएगी इसलिए इस बार असली मुकाबला स्वामी यतिश्वरा नंद और बसपा के प्रत्याशी यूनश अंसारी के बीच है जिसमें बसपा  हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है आप पार्टी तो  जमानत भी नहीं बचा पाएगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

हिंदी प्रोत्साहन समिति ने डॉक्टर विशाल गर्ग को किया सम्मानित

आम आदमी की भाषा है हिंदी-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 8 मई। हिंदी प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारियों डा.पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा और हेमंत सिंह नेग...