शांतिकुंज द्वारा आयोजित किया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप



 आत्मिक शांति चाहिए तो करें पीड़ितों की सेवा ः शैलदीदी

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक का हुआ इलाज, बाँटी दवाइयाँ


हरिद्वार २७ फरवरी ( अमर शदाणी  संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चार सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करनिःशुल्क दवाइयाँ दी गयी। वहीं मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर के डीन डॉ. मनीष अग्रवाल ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कइयों की जान बचाई जा सकती है। 

कैम्प से पूर्व चिकित्सकों की टीम ने संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की। इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है। चिकित्सा एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ केवल मरीज व जरूरत मंद ही आते हैं। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में आगे भी समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे।

निकटवर्ती क्षेत्रों से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि कई महीने से भी ज्यादा समय से वह शरीर में विभिन्न रोग के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे, लेकिन वे इलाज नहीं करा पा रहे थे। शांतिकुंज में एक साथ डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज व दवाई मिलने से हमारे जैसे अनेकों का भला हुआ है। हम  शांतिकुंज परिवार का शुक्रगुजार हैं।


इन्होंने दी सेवाएँ-

डॉ. युवराज शर्मा (अस्थिरोग), डॉ. अजय गोयल (त्वचा रोग), डॉ. शिखा गोयल, डॉ. आशीष अग्रवाल (हृदय रोग), डॉ. विदुषी शर्मा (स्त्रीरोग), डॉ. वीबी जिन्दल (हृदय रोग), डॉ. आंसूतोष रावत, डॉ. छवि अरोरा (स्त्रीरोग), डॉ. महेश सिसोदिया (मेडीसिन), डॉ. सूर्यांशु ओझा (मेडीसिन) , डॉ. आरसी गुप्ता (हृदय रोग), डॉ. बिन्दु अग्रवाल (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ. सौरभ सिंह (नेत्र रोग), डॉ. मनीष अग्रवाल (बाल रोग), डॉ. अंकित रंजन, डॉ. प्रीति शर्मा आदि चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ये चिकित्सक गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुजफ्फरनगर से अपनी सेवाएँ देने आए थे। कैम्प के दौरान चिकित्सकों की टीम की ओर से स्वस्थ जीवन जीने की कला एवं विभिन्न रोगों से लड़ने के टिप्स भी दिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने पहाडो, से पलायन पर प्रकट की चिंता

  2019 के भू संशोधन कानून ने बहुत बडे पैमाने पर भूमि विक्रय और अधिग्रहण को बढ़ावा दिया है– नैथानी  दिल्ली में प्रवासियों को अपने बंजर खेतों ...