लक्सर में मुख्यमंत्री की जनसभा से संजय गुप्ता को मिली ताकत

 भाजपा की डबल इंजन सरकार को एक बार फिर उत्तराखंड की सम्मानित जनता का चाहिए आशीर्वाद: नरेंद्र मोदी

हरिद्वार/ लक्सर 7 जनवरी (पवन आर्य संवाददाता  गोविंद कृपा लक्सर ) वर्चुअल रैली के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत  हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा में 56 स्थानों पर जनता को संबोधित किया वही लक्सर विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो डोर टू डोर चुनाव प्रचार एवं जनसभा से जहां प्रत्याशी संजय गुप्ता को ताकत मिली वही लक्सर विधानसभा में चुनाव की फिजा भाजपा के पक्ष में बदल गई लक्सर के एक स्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,  प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री की जनसभा के पश्चात प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल उद्बोधन से जनता में उत्साह और जोश भर गया ।जन सभा मैदान में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का जन सैलाब लक्सर विधानसभा में भाजपा की जीत की कहानी कह रहा था। जिसे देखकर मुख्यमंत्री और केंद्र से आए प्रभारी प्रसन्न  दिखाई दिए ।हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों पर वर्चुअल जनसभा आयोजित की गई जिनमें मुख्य रुप से स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला, ऋषि कुल मैदान, गौतम फार्म कनखल और नेहरू युवा केंद्र शामिल रहा। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में भी लालढांग ,जमालपुर मंडल और भोगपुर मंडल में वर्चुअल रैलियों का आयोजित किया गया साथ ही जिला हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के साथ बैठकर मोदी जी का भाषण सुना





वर्चुअल जनसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सीडीएस जनरल स्वर्गीय विपिन रावत को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है यह सब उत्तराखंड के लोगों का प्यार और आशीर्वाद से ही हुआ है उन्होंने कहा कि जब 2017 में हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के बल पर 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है। ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जिस कारण से अपराधी छुपे-छुपे भाग रहे हैं और अगर यहां कांग्रेस की सरकार आती है तो उन अपराधियों को यहां शरण भी मिलेगी और उनका स्वागत भी किया जाएगा। निर्णय आपको करना है कि आपको कैसी सरकार चाहिए अपराधियों का स्वागत करने वाली या अपराधियों पर कार्यवाही करने वाली।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इससे उनका गहरा लगाव रहा है। एक बार फिर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आपका आशीर्वाद इस रूप में चाहिए कि अब की बार साठ पार का संकल्प पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की और अधिक सेवा करना चाहता हूं। विकास कार्यों की श्रंृखला अभी यहीं नहीं रुकी है। अभी कई काम ऐसे हैं जो उत्तराखंड के लिए मुझे करने हैं, लेकिन उसके लिए डबल इंजन की सरकार का आना नितांत आवश्यक है। भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और विकास युक्त सरकार देने का उदाहरण भी भारतीय जनता पार्टी नहीं पेश किया है। कांग्रेस की सरकारों में भ्रष्टाचार चरम पर था और यही कारण था कि जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया था। उन्होंने हरिद्वार की जनता से निवेदन किया कि जितनी बड़ी संख्या में आप सबने आकर के मुझे और भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है मैं महसूस कर रहा हूं कि पुनः बड़े अंतर के साथ इस देवभूमि में डबल इंजन की सरकार जन सेवा हेतु दोबारा जिताएं।ंं

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग टीका चंदन लगाने से बचते थे आज वह लोग गंगा जी का आचमन लेने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि चार धाम देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनायेगे। कांग्रेस के मेनिफेस्टो से आप सब परिचित हो चुके होंगे कि कांग्रेस के देव भूमि के लिए क्या मंसूबे हैं। तीर्थ देवभूमि की मान मर्यादा  के साथ छल करना चाहती है जो देव भूमि की जनता नहीं होने देगी और 14 फरवरी को अपना आशीर्वाद भाजपा सरकार को दोबारा देगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जनता को संबोधित किया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुमुखी विकास हुआ है सड़क रेल हवाई यात्रा की भारत की राजधानी से सीधी कनेक्टिविटी हुई है देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड का जो विकास हुआ है वह कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हो सकता।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ विशाल गर्ग सुभाष चंद संजय त्रिवाल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनु कक्कड़, डॉ अश्वनी चौहान स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में स्थानीय नगर निगम पार्षद दल के उप नेता पार्षद अनिरुद्ध भाटी अनिल मिश्रा अनिल वशिष्ठ, दीपांशु विद्यार्थी, आदित्य गोड,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी वीरेंद्र तिवारी महामंत्री तरुण भैया भाजपा यूवा जिला महामंत्री विदित शर्मा डॉक्टर हर्षवर्धन  मुकेश पुरी प्रवेश गिरी राजीव गिरी आलोक शर्मा धीरज पच भैया राकेश शर्मा राकेश ठाकुर सुंदर शर्मा महेंद्र सैनी विशाल सक्सेन दिव्यम यादव सहित भाजपा के पदाधिकरी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...